रूपवास क्षेत्र के गांव चकसामरी में शुक्रवार को कुएं पर नहाने गए युवक की पैर फिसलने से पानी में डूब कर मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त पिंटू पुत्र समंदर सिंह उम्र 22 साल निवासी अस्तल थाना लखनपुर के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर भरतपुर से एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कुएं में से करीब 3 घंटे बाद बाहर निकाला।