बदायूँ से अधिवर्षिता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुये म0 नि0 ना0पु0 श्रीमती सिमरजीत कौर, उ0नि0 ना0पु0 श्री ढालगोपाल सिंह एवं उर्दू अनुवादक अतहर अली खॉ को रिजर्व पुलिस लाइन जनपद बदायूँ सभागार कक्ष में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ0 ह्रदेश कठेरिया द्वारा उन्हें शॉल,पुष्पहार से सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये।