प्रखंड के सिंचाई विभाग प्रांगण में गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों राशन डीलरों ने बैठक कर गोदाम की गड़बड़ियों का खुलासा किया। आरोप है कि गोदाम से बिना वजन के ही महज बोरा गिनती के आधार पर राशन भेजा जाता है। बोरे पर 50 किलो अंकित है, लेकिन उसमें 45, 46 या 48 किलो ही अनाज निकलता है। जानकारी गुरुवार को 2 बजे प्राप्त।