पांगी के उर की ढक्की के समीप लगातार गिर रहे पत्थरों से वाहनों को हो नुक़सान के मद्देनजर हालात सामान्य होने तक एचआरटीसी की बस सेवाएं अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गई हैं। क्योंकि यहां पत्थरों की चपेट में आने से एक फॉर्च्यूनर गाड़ी और एचआरटीसी की बस को क्षति पहुंची है। गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई और न ही किसी तरह की जनहानि हुई है।