क्राइम यूनिट गोहाना पुलिस ने अवैध हथियार रखने के आरोप में कपिल पुत्र नरेन्द्र निवासी चिड़ाना (सोनीपत) को गिरफ्तार किया। 7 सितम्बर को पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी अवैध पिस्तौल लेकर मुंडलाना से चिड़ाना की ओर जा रहा है। पुलिस टीम ने रेड कर कपिल को काबू किया और उसकी जींस से एक देशी पिस्तौल व एक जिंदा राउंड बरामद किया।