सुरसांग थाना क्षेत्र अंतर्गत रमजा बेंदुआ कोना गांव में मुख्य पथ से गांव तक पहुंच पथ नहीं होने के कारण ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। गांव की 70 वर्षीय रूचि देवी को वृद्धा पेंशन की राशि प्राप्त करने हेतु अंगूठा लगाने के लिए उनके पुत्र राजेंद्र सिंह एवं बहू सुमित्रा देवी बहँगी में ढोकर हिरदह धाम मुख्य पथ तक ले गए।