पीड़ित वसीम ने बताया कि खालिद गाड़ी चलाता है। 9 तारीख को घर से निकला था 10 तारीख को रात में जयपुर के पास सीताराम टोल टैक्स पर चाय पीने के लिए रुका था गांव के कुछ लोगों ने जबरदस्ती उठाकर उनका गाड़ी में बैठा लिया। उसके बाद से हमें कुछ नहीं पता अभी तक खालिद मिला नहीं है।