मंगलवार 6 बजे विजयपुर क्षेत्र में लगातार गायों के साथ हो रही घटनाओं को देखते हुए गौ सेवक आशु शर्मा ने गायों के गले में रेडियम पत्ता बांधना प्रारंभ कर दिया है जिससे कुछ गायों की सुरक्षा हो पा रही है अब 1 अक्टूबर से बड़े स्तर अभियान चालू किया जाएगा पूरे जिले की गायों के गले में रेडियम पत्ता बांधा जा सके सुपर सिनेमा गायों की हालत बहुत खराब हो चुकी है