रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र के गांव लंढोरा गुर्जर में विद्युत विभाग की दो टीमें अलग अलग मोहल्लो में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक टीम जब गांव के तालाब के पास स्थित एक घर में चेकिंग के लिए पहुंची तो परिवार के महिलाएं पुरुषों ने हंगामा शुरू कर दिया किया। टीम के विरोध करने पर विद्युत टीम के साथ मारपीट की गई।जेई ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।