12 अगस्त को हुई थी सगाई, चल रही थी शादी की तैयारी भरत सैन ने बताया कि वे 5 भाई- बहन है। तीन बहन और दो भाई है। ललित सबसे छोटा था और परिवार में सभी का लाडला था। भाई की तलाश में भरत बीते सात दिनों से लगातार घटना स्थल पर जा रहा है। SDRF के रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ले रहा है। उसे उम्मीद है कि उसका भाई ललित सैन शायद कहीं झाड़ियों में फंसा हो और जिंदा मिल जाए।