बिलग्राम थाना क्षेत्र के सिराईचमऊ गांव में उधारी को लेकर ग्राहक और दुकानदार में जमकर मारपीट हुई जिससे दोनों लोग घायल हो गया,दोनों पक्षों ने पुलिस से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है जानकारी के अनुसार सिराईचमऊ गांव में सूरज की परचून की दुकान है आरोप है की शनिवार रात गौरव उनकी दुकान पर उधार सामान लेने आये थे मना करने पर गाली गलौज व मारपीट की है