उत्तराखंड में वीरों का सम्मान करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपना बड़ा वादा निभा दिया है। सरकार ने सेवामुक्त अग्निवीरों को 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने की नियमावली जारी कर दी है। अब पुलिस, पीएसी, अग्निशमन, वन विभाग और अन्य वर्दीधारी पदों पर उन्हें सीधा लाभ मिलेगा।