बक्सर न्यायालय ने सोमवार को अवैध हथियार के मामले में एक अभियुक्त को 3 वर्षों की करवा का सजा सुनाई है. मामला नगर थाना का कांड संख्या 490 /2023 का है. जिसमे अभियुक्त भारत पांडे को 3 वर्षों के कारावास की सजा सोमवार को लगभग 4:30 बजे सुनाई गई. न्यायालय ने अभियुक्त पर अलग-अलग दफाओं में 10–10 हज़ार रुपए का अर्थ दंड भी लगाया है.