मध्य प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है. वहीं जबलपुर और और आसपास के जिलों में लगातार हो रही बारिश से अब जनजीवन प्रभावित होने लगा है. नदी नाले उफान पर आ गए हैं और हर तरफ पानी का सैलाब ही नजर आ रहा है. इस बीच परियट नदी के पुल पर एलजीपी से भरा सिलेंडर और भूसे से भरी एक ट्रॉली नदी में समा गई.