फिरोजाबाद में ड्रोन से जुड़ी अफवाहों को लेकर पुलिस ने कड़े कदम उठाए हैं। सभी थाना प्रभारियों ने ग्राम सुरक्षा समितियों के साथ संयुक्त गश्त की। इस दौरान मटसेना, नगला सिंघी, सिरसागंज, बसई मोहम्मदपुर, नसीरपुर, खैरगढ़, उत्तर, मक्खनपुर, नारखी, पचोखरा, फरिहा, जसराना, अरांव और नगला खंगर थाना क्षेत्रों के विभिन्न गांवों में टीमें पहुंचीं।