मोटी रकम हड़पने के लिए बथनाहा के टेंपू चालक की हत्या, तीन गिरफ्तार बथनाहा थाना क्षेत्र में टेंपू चालक दीपक कुमार की हत्या का खुलासा हो गया है। पुलिस ने बताया कि मोटी रकम हड़पने की नीयत से तीन युवकों ने मिलकर उसकी हत्या कर शव नदी किनारे फेंक दिया था। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नवीन कुमार, हरिकेश कुमार और कृष्ण कुमार के रूप में हुई है।