गुरुवार को शाम 4:00 इसकी जानकारी देते हुए उत्पाद सहायक आयुक्त प्रिय रंजन ने बताया कि मोहनपुर थाना क्षेत्र के नेताने नदी के पास एक कार में तलाशी के दौरान बियर की बड़ी खेत 240 केन बियर के साथ दो लोगों को मौके पर गिरफ्तार किया गया है रितिक कुमार और सुमित कुमार है आवश्यक कार्रवाई के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया।