हरिद्वार बस अड्डे के बाहर हरियाणा पुलिस के दरोगा को सुनील नाम के बदमाश ने गोली मार दी और फरार हो गया। बदमाश ने जींद के एसपी को जान से मारने की धमकी दी थी। जिसके बाद उसका पीछा करते हुए हरियाणा पुलिस टीम हरिद्वार पहुंची थी। टीम ने बस अड्डे के पास उसकी घेराबंदी कर ही ली थी कि अचानक बदमाश ने दरोगा पर गोली चला दी। यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।