केवलारी जिला सिवनी के सांदीपनि शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक शनिवार दोपहर 12:00 शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र नैनपुर पहुंचे। जहां छात्राओं ने नैनपुर आईटीआई का भ्रमण किया एवं फिटर, कोपा, इलेट्रीशियन ट्रेडों से संबंधित जानकारी प्राप्त की। आईटीआई नैनपुर के प्राचार्य खेम सिंह बरकड़े द्वारा विभिन्न ट्रेडों से संबंधित जानकारी दी गई।