गांव कलिंगा अमरू पाना में हाल ही में आई बारिश के कारण पिछले 15 दिनों से खेतों में पानी जमा है। खेतों में दो से तीन फीट पानी जमा होने के कारण किसानों की फसल डूब गई है। जिस कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ है। किसानों द्वारा जिला प्रशासन को शिकायत किए जाने के बावजूद भी खेतों से पानी की निकासी का कोई प्रबंध नहीं किया जा रहा। जिससे किसानों में भारी रोष है।