सोमवार को 11 बजे रामपुर प्रखंड के सबार पंचायत भवन पर राजस्व महा अभियान के तहत शिविर कैंप लगाया गया। जहां कैंप में आरओ राजस्व कर्मचारी सहित अन्य कर्मीगण भी मौजूद रहे। पदाधिकारी ने बताया कि पंचायत के पांच गांव के रैयत अपनी कागजात को लेकर कैंप में पहुंचे हुए थे। ताकि उनके कागजात जमा कर गड़बड़ी को सुधार किया जा सके। कैंप में 120 आवेदन को प्राप्त किया गया है।