गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को कजलियां का पर्व परम्परा अनुसार मनाया गया। घरों में बोए गए जवारे को लोक गीत व गाजे बाजे के साथ महिलाएं, पुरुष, बच्चे तालाब नदियों में विसर्जन करने रविवार शाम 5 बजे पहुंचे। पर्व के दौरान नगर के विभिन्न देवालयों में भीड़ देखी गई। मंदिरों में देवी-देवताओं को कजलियां अर्पित करने के बाद परिचितों के यहां क