सरमेरा थाना क्षेत्र के गौसनगर गांव में बुधवार और गुरुवार की रात करीब 1 बजे सोए अवस्था मे एक किशोरी को सांप काट लिया। इलाज के दौरान किशोरी की मौत हो गई। मृतिका गौसनगर गांव निवासी रामचंद्र केवट के 16 वर्षय पुत्री जुली कुमारी है। मृतिका के चाचा ने वताया रात में पलंग पर सोई थी उसी दौरान साँप काट लिया ,घटना की जानकारी मिलने के बाद इलाज के लिए शेखपुरा ले गए जहाँ इ