क्षेत्र के कोथरा खुर्द राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित मनकामेश्वर शिव मंदिर को एक बार फिर से चोरों ने निशाना बनाया। मंदिर के पीतल के घंटे को सोमवर की सुबह चुरा ले गए। चोरी की घटना सीसीटीवी में रिकार्ड हुई है। मुसलसल हो रही चोरी से शिव भक्तों में गहरा रोष व्याप्त है। इसी वर्ष जनवरी, फरवरी और अब फिर जून में हुई चोरी से शिव भक्त नाराज है।