रामपुर मथुरा क्षेत्र में घाघरा नदी की लगातार कटान से स्थिति बेहद ही खराब हो चुकी है। सुकुल पुरवा क्षेत्र में नदी का पानी गांव के चारों तरफ पहुंच गया है स्थानीय निवासियों को दूसरी बार पलायन करना पड़ रहा है हालत यह है कि लगी फसलों में वहां के ग्रामीणों के द्वारा अपने फिर से रहने की व्यवस्था कर रहे हैं। उसे खेत की फसल की जितनी लागत होगी उनको देनी पड़ेगी।