जागृति यात्रा का अंकित पंजाबी ढाबा चरही में भव्य स्वागत श्री गुरुद्वारा धोबड़ी साहिब (असम) से निकली जागृति यात्रा का शुक्रवार को अंकित पंजाबी ढाबा, चरही में फूल और मालाओं के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर ढाबा संचालक जसपाल सिंह ने विशेष सहयोग दिया।