सुमेरपुर के गांव दूलीखेड़ा के मजरे धरमपुर में संचालित कंपोजिट विद्यालय में सोमवार दोपहर 12 बजे मिड डे मील में खराब केले बांटने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय पहुंचकर शिक्षकों से बच्चों को खराब केले देने का आरोप लगाया वहीं विद्यालय के एक शिक्षक ने अभिभावकों को धमकाते हुए कार्यवाही की बात कही। ऐसा परिजनों का आरोप है।