कटसूरा के भवानी सागर तालाब की मोरी में हुआ रिसाव, जेसीबी की मदद से रोका रिसाव SDM तहसीलदार ने कटसूरा सिरोंज क्षेत्र में जायजा सोमवार शाम 7:00 बजे मिली जानकारी कटसूरा गांव के भवानी सागर तालाब की मोरी में से पानी का तेज रिसाव शुरू हो गया। सूचना मिलते ही अरांई एसडीएम नीतू मीणा, तहसीलदार हिम्मत सिंह बीडीओ सहित सरपंच राधा देवी मौके पर पहुंचे।JCB से रिसाव रुकवाया।