अतरी थाना क्षेत्र की लिट्रा पब्लिक स्कूल के समीप गुरुवार को हुई सड़क दुर्घटना में जख्मी व्यक्ति की मगध मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। ज्ञात हो गेहलौर थाना क्षेत्र मोहनपुर गांव निवासी कमलेश पांडेय अपने पुत्र अमरजीत पांडेय के साथ टेटुआ बाजार से बाजार कर मोटरसाइकिल से अपने गांव लौट रहे थे। इसी बीच लिट्रा पब्लिक स्कूल के समीप टेम्पु ने टक्कर मार दी।