गांव 33ए में नहर में आज लगभग 25 फीट चौड़ा कटाव आने के कारण 150 बीघा भूमि में नरमे की फसल खराब हो गई। सरपंच मनवीर सिंह ने बताया कि उनके द्वारा इसकी सूचना प्रशासन को दी गई। सूचना मिलने पर एसडीएम सुरेश राव मौके पर पहुंच। उन्होंने आज शुक्रवार शाम 5 बजे बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से नहर को पाटने का प्रयास किया जा रहा है। सरपंच ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।