सीआईए थ्री पुलिस टीम ने गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना पर दंबिस देकर बलजीत नगर नाका के नजदीक एक नशा तस्कर को 400 ग्राम चरस सहित काबू किया। आरोपी की पहचान देसराज कॉलोनी निवासी सुनील के रूप में हुई है।सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि उनकी टीम को बुधवार शाम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि देसराज कॉलोनी निवासी एक युवक मादक पदार्थ लेकर कही