पातेपुर के एक गांव में घर में सोई किशोरी को जबरन उठा ले जाकर दो युवकों ने गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद किसी तरह किशोरी अपने घर पहुंची। किशोरी की मां घर से बाहर गई हुई थी। अगले दिन मां के घर लौटने पर किशोरी ने आपबीती सुनाई। जिसके बाद मां ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने बुधवार को 12 बजे एक आरोपी अंकित कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।