अमड़ापाड़ा पचुवाड़ा कॉल ट्रांसपोर्ट समिति की एक बैठक रविवार तीन बजे करीब की गई। बैठक में पचुवाड़ा सेंट्रल कोल ब्लॉक की एमडीओ कंपनी डीबीएल के मनमाने रवैए, कोयला परिवहन के दर में बढोतरी ना करने एवं एक्सिडेंट के नाम पर प्रति टन के हिसाब से सभी वाहनों से पैसा कटौती के बावजूद आदित्य नारायण ट्रांसपोर्ट से 9 लाख 17 हजार रुपया काटने पर चर्चा हुई।