मुंगेर: कर्मा धर्मा के पूजन सामग्री गंगा में विसर्जित करने के दौरान दो सगे भाई डूबे गंगा में,दूसरे दिन भी खोजबीन जारी दरअसल मामला जिले के सफियासराय थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंधिया भागवत साह टोला में कर्मा धर्मा पूजा के बाद सामग्री विसर्जन के दौरान दो सगे भाई गंगा में डूबने लगे, जबकि डूब रहे दोनों भाई में एक को आसपास के ग्रामीणों के द्वारा किसी तरह बचा लिया