नई मंडी थाना क्षेत्र के पचेंडा बाईपास पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार गलत साइड से आ रहे दस टायर ट्रक ने बुलेट मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मुस्तफाबाद निवासी फहराज पुत्र नौशाद और फरहान पुत्र रियाज गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को चिकित्सालय भर्ती कराया। जहां पर ट्रक चालक मोके से फरार हो गया।