5 सितम्बर को शाम 6 बजे झाबुआ के समीप इंदौर-अहमदाबाद नेशनल हाइवे का एक वीडियो सामने आया जिसमे एक युवक मार्ग पर लेटा हुआ है। युवक कई घण्टों तक मार्ग पर लेटे रहा राहगीरों ने युवक को मार्ग से हटाने का प्रयास भी किया किंतु युवक बार बार मार्ग पर लेट रहा था युवकी इस लापरवाही के चलते यंहा से निकलने वाले वाहन चालकों पर भी दुर्घटना खतरा मंडरा रहा था।