ग्राम पंचायत थरौली की ग्राम प्रधान रीटा चौधरी द्वारा गांव में अनेक विकास कार्य कराए गए हैं। जनपद की पहली आईएसओ प्रमाणित ग्राम पंचायत होने के साथ-साथ अनेक स्तर पर प्रधान सम्मानित हो चुकी है। दो बार मुख्यमंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। बुधवार शाम 5:00 बजे प्रधान का कहना था कि सभी सम्मान और समारोह में शामिल होने का न्यौता मिलने से वह खुश हैं।