राजमहल प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे नवरात्रि के आठवें दिन यानि महाअष्टमी पर मां महागौरी की पूजा अर्चना की गई। जानकारी के अनुसार नया बाजार मोड़,वर्मन कॉलोनी,हाटपाड़ा,रेलवे परिसर दुर्गा मंदिर,तीनपहाड़ मोड़,महाजन टोली,फुलवरिया, मंगलहाट,मंडई,जामनगर आदि जगहों में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है।