पिछले दिनों कैराना तहसील क्षेत्र के गांव शेखूपुरा निवासी एक विधवा महिला और उनके पुत्र ने एसडीएम कैराना से अवैध कब्जे के संबंध में शिकायत की थी। उन्होंने विपक्षियों पर एनएचएआई और उनकी खुद की भूमि पर कब्जे का आरोप लगाया था। इसके बाद कब्जा न हटने पर सहारनपुर मंडलायुक्त से शिकायत की गई थी। मंगलवार को कब्जा हटवाया गया।