केतार थाना क्षेत्र के पालनगर गांव में नवविवाहित की संदिग्ध स्थिति में मौत के बाद मृतका रेणु देवी के पिता आनंद कुमार पासवान के आवेदन के आलोक में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये शनिवार को अपराह्न करीब तीन बजे आरोपी पति वकील उर्फ अंकित पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी ने बताया कि मामले के अनुसंधान जारी है।