एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी द्वारा उपमण्डल में किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना पुलिस व प्रशासने के पास देने की अपील के बाद मंगलवार को जडोल में स्थानीय युवाओं ने एक बहरूपिये को बिना पहचान पत्र के पकड़ उससे पूछताछ की गई ,जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।स्थानीय युवा रवि ने मंगलवार सुबह 10 बजे बताया कि बहरूपिये की सूचना एसडीएम सुंदरनगर पुलिस को दी