बड़ौत कोतवाली शहर के पठानकोट मोहल्ले से एक 15 साल का बच्चा करीब एक माह से गायब है। कुछ लोग उसको मंद बुद्धी बता रहे हैं जबकि परिजनों ने उसके अपरण का आरोप लगाते हुए बडौत कोतवाली पुलिस से शिकायत की है। बडौत कोतवाली प्रभारी ने बुधवार शाम साढे छह बजे जानकारी दी है कि बच्चे के गुम होने का मामला दर्ज कर किया गया है और बच्चे की तलाश जारी है।