बारिश के कारण बागछाल पुल के पास मरोतन को जोड़ने वाली सड़क पर भारी चट्टानें गिरने से यह मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया था। तीन दिनों तक यह सड़क बंद रहने के बाद इसे पुनः यातायात के लिए खोल दिया गया है।जिससे श्री नैना देवी जी और झंडुता विधानसभा क्षेत्रों के बीच संपर्क बहाल हो गया है।