वजीरगंज थानाक्षेत्र के नगवा निवासी मेराज उम्र 26 वर्ष पुत्र शाह मोहम्मद की खाड़ी देश ओमान के मस्क़त में हृदयगति रुकने से मौत हो गयी। शुक्रवार शाम 4 बजे मृतक का शव गांव पहुँचा तो कोहराम मच गया। पिता शाह मोहम्मद ने बताया कि बेटा रोजी रोटी के लिए वो 3 वर्ष पहले ओमान के मस्कट गया था जहां अपने चाचा व चचेरे भाइयों के साथ नाई गिरी का काम कर रहा था।