गोरमी थाना क्षेत्र अंतर्गत फरियादिया महादेवी नरवरिया निवासी गोरमी ने पुलिस को बताया।कि 3 सितंबर को लगभग 5 बजे बंबा वाले खेत पर गोरमी में चारा लेने गई थी। उसी समय अरविंद सिंह,एवं मनोज नरवरिया निवासी गोरमी ने पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी ।पुलिस ने 3 सितंबर को रात लगभग 11:30बजे मामला दर्ज कर लिया। जानकारी गुरुवार को 7 बजे दी।