आनंदपुर कालू: नौखड़ा रपट पर बहा व्यक्ति, बबूल के पेड़ से पकड़े जान बचाई, रेस्क्यू जारी आनंदपुर कालू। रविवार रात 8, बजे मिली जानकारी अनुसार नौखड़ा नदी की रपट पर एक व्यक्ति बह गया। जानकारी के अनुसार रामदेव जाती माली नदी पार करते समय अचानक पैर फिसलने से तेज बहाव में बह गए। गनीमत रही कि कुछ दूरी पर उन्हें एक बबूल का पेड़ मिल गया, जिसे पकड़कर वे अभी भी अपनी जान