सवराड गांव के शिवराजपुर महादेव मंदिर पर 7 दिवसीय भागवतकथा का आज समापन हुआ, कथा वाचक रामगोपाल महाराज द्वारा कथावाचन किया गया , भागवत कथावाचन के समापन में स्थानीय सरपंच ममता महेंद्र कुमार सहित समस्त वार्ड पंच एवं अनेक गांवों के जनप्रतिनिधि ग्रामवासी पहुंचे, ग्रामवासियों द्वारा कथावाचक का माला एवं श्रीफल द्वारा बहुमान कर 121000 इनाम भेंट किया।