नारनौंद क्षेत्र के गांव खेड़ी रोज में रविवार की रात को हुए हादसे ने दो परिवारों की खुशियां छीन ली। गैस सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग ने अनीता पत्नी रत्न सिंह और इंद्रो पत्नी स्व. सेवाराम का आशियाना देखते ही देखते राख में बदल दिया। परिवार की वर्षों की मेहनत और पूरी गृहस्थी का सामान पलभर में आग की लपटों में खाक हो गया।