ग्राम पंचायत केशरपुरा अधीन सखीखेड़ा पुलिया का पिल्लर हुआ क्षतिग्रस्त। सूचना मिलने पर प्रशाशन की सजगता से लगाया ग्रामीणों के लिए चेतावनी बोर्ड। जानकारी के अनुसार धरियावद तहसील अधीन केसरपुरा सखीखेड़ा पुलिया के निचे का पिल्लर टूटने का वीडियो वायरल हुआ। जिस पर धरियावद उपखण्ड अधिकारी सत्यनाराण विश्नोई के संज्ञान में आते ही तुरन्त सम्बंधित विभाग को आदेशित किया।