राजस्थान सरकार के कृषि मंत्री डॉ करोडी लाल मीणा क्षेत्र के दौरे के दौरान पिपलिया चौराहे पर किसानों संघ के कार्यकर्ताओं ने क्षैत्र में अतिवृष्टि से फसले खराब होने पर जल्द सर्वे कराने व पीपलोदी में शिक्षक संघ रेसटा के सदस्यों ने 19सूत्री मांग पत्र को लेकर ज्ञापन दिया। शिक्षक संघ ने पीपलोदी हादसे मे पिडित परिवारों को शिक्षकों द्वारा दी गई सहायता की जानकारी दी।